देवास। मालवी सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट में स्थित प्राचीन शिव मंदिर मेें शुक्रवार को महाशिवरात्रि महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: 9 बजे धर्मशाला परिसर स्थित मंदिर में सेनेश्वर महादेव का अभिषेक कर महाआरती की गई, जिसमें समाज के सैकड़ों महिला-पुरूष एवं बच्चों व वरिष्ठजनों ने हिस्सा लिया। तत्पश्चात पंचामृत एवं प्रसादी का वितरण किया गया। दोपहर 12 बजे से समाज की महिलाओं द्वारा शिव-पार्वती के विवाह के गीत एवं भजन कीर्तन हुए, जिसमें महिलाओं ने नृत्य भी किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान समाजजनों को फरियाली खिचड़ी एवं दही युक्त रायते का फलाहार कराया गया। इस अवसर पर समाज के रामेश्वर नागेश, विश्वदेव शर्मा, अशोक चौहान, अशोक वर्मा, राजेन्द्र राठौर, कैलाश राठौर, राधेश्याम नागेश, रामकिशोर परमार, रामेश्वर राठौर, स्वामी योगेन्द्र भारती, महेश बोड़ाने, शंकरलाल नागेश, जगदीश नागेश, कचरूलाल वर्मा, सुनील चौहान, मनोज वर्मा, जीतु चौहान, राकेश वर्मा, मनोज सेन, गौरव सेन, संतोष सेन, हेमंत श्रीवास, रोहित वर्मा, जीतु राठौड़, सुशीला राठौर, शंकर राठौर, बेबीलता चौहान, पुष्पा राठौर, गायत्री सेन, दीपा सेन, कला सेना, मधु सेन, अंतिम सेन, मुनमुन सेन सहित बड़ी संख्या में समाजजनेां कार्यक्रम में भाग लिया।