रासेयो के विशेष शिविर का समापन

देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की रासेयो इकाई द्वारा ग्राम लसुल्डिया छत्रधार में प्रभारी प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा के संरक्षण में आयोजित विशेष शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन की रासेयो इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रशांत पौैराणिक एवं ओपन यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमण सोलंकी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. भारतसिंह गोयल ने की। ग्राम के सरपंच रामचंद्र जायसवाल, ग्रामवासी नरेन्द्र परिहार, कपिल सिंह पवार, योगेन्द्रसिंह चौहान ने भी मंच की शोभा बढ़ायी। विद्यालय केे प्रधानाध्यापक डॉ. जुगल किशोर राठौर, मयंक दुबे, श्रीमती मिसाल, श्री जमरा, नरेन्द्र मालवीय का शिविर में विशेष सहयोगग रहा। कार्यक्रम का आरंभ मॉ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। अतिथि परंपरा का निर्वाह करते हुए छात्राओं द्वारा एन.एस.एस. बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता भाना ने शिविर में संपन्न की गई गतिविधियों का प्रतिवेदन देते हुए कहा कि स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य थीम आधारित कार्य किए गए। जिसमें बाल मेला, स्वास्थ्य परीक्षण, सफाई अभियान, सामाजिक कुरीतियों के उन्मुलन हेतु नुक्कड नाटक, सर्वेक्षण, संतुलित आहार पर परिचर्चा आदि सम्मिलित है। इस अवसर पर छात्राओ ने बेढ़ पढ़ाओ, बाल विवाह, खाद्य पदार्थ में मिलावट की रोकथाम, स्वच्छता जैसे विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। ग्रामीण छात्रा प्रियांशी पवार ने पारम्परिक राजस्थानी वेशभूषा में राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि डॉ. पौराणिक ने रासेयो शिविर  के महत्व को बताते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से स्वयं सेवक अपने व्यक्तित्व का विकास समाज सेवा के माध्यम से निखारने का अवसर प्राप्त होता है। शिविर की दो स्वयं सेवक छात्राओं पूजा सिसोदिया एवं संगीता वर्मा का चयन राज्य स्तरीय शिविर हेतु किया गया । विशिष्ट अतिथि डॉ.रमण सोलंकी ने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे समय का सदुपयोग कर छात्र जीवन में मोबाईल का उपयोग शिक्षा एवं भविष्य निर्माण में करें। जिला संगठक प्रो. प्रमोद पलाश्या ने शिविरार्थियों को कहा कि भविष्य निर्माण में येे शिविर अहम भूमिका निभाते है। अत: रासेयो गतिविधियों से अधिक से अधिक छात्राएं जुड़े। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. भारतसिंह गोयल ने शिविरार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प लें और सफलता प्राप्त करें। ग्रामवासी कपिलसिंह पवार ने मेरा गांव मेरा तीर्थ को परिभाषित करते हुए कहा कि गाँव के विकास में रासेयो शिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर अतिथियों ने बालमेलेा के विजयी ग्रामीण छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। विशेष शिविर में ग्रामवासी कपिल पंवार एवं योगेन्द्रसिंह चौहान ने महाविद्यालय के लिये प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. जी.डी. सोनी, डॉ. मंजू राजोरिया, डॉ. शर्मिला काटे, प्रो. प्रमोद परिहार, प्रो. सुरेश जाट, अल्पना कुशवाह, कृष्णबाई एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही। शिविर में विशेष सहयेाग हेतु प्रो. वर्षा गोले एवं क्रीड़ा अधिकारी मोनिका परमार, नमिरा शेख की सार्वजनिक सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन पूजा सिसोदिया ने किया तथा आभार अक्शा शेख ने माना।