देवास। एमराल्ड हाइट्स व आर्मिटाज इंटरनेशनल चोईथराम नेत्रालय द्वारा राधागंज स्थित हाथीथान में तीन दिवसीय नेत्र परिक्षण एवं मोतियाबिंद के आपरेशन के शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार, महाराज विक्रमसिंह पवार, एमराल्ड हाइट्स के डायरेक्ट सिद्धार्थ सिंह, दुर्गेश अग्रवाल, मनीष सेन, प्रहलाद अग्रवाल, धर्मेन्द्रसिंह बैस, सैय्यद बारी, हनान फारूखी, सैय्यद मकसूद अली, पप्पूसिंह छाबड़ा, सादिक अली बोहरा आदि अतिथि के तोर पर उपस्थित थे। अतिथियो का स्वागत नगर निगम के पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथवालो ने किया। कार्यक्रम में पहले दिन लभगग 2500 लोगो ने अपनी आखो की जाँच कराकर नंबर के चश्मे लिए एवं जाँच के पश्चात जिन मरीजो में मोतियाबिंद पाया गया उन्हे ऑपरेशन हेतु बस द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन स्थल चोईथराम भेजा गया। जहां 90 से अधिक मरीजो को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु भेजा। उनके खाने, रहने, ठहरने की व्यवस्था नि:शुल्क की गई। इस अवसर पर अतिथि उद्बोधन में विधायक पवार ने कहा कि आंखे हमारे लिए बहुत अनमोल है और इतना विशाल शिविर लगाकर नेत्र रोगियो के लिए संस्था ने बहुत अहम काम किया है। महाराज विक्रमसिंह पवार ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए देवास के चयन होने पर एमराल्ड हाइट्स और उनकी टीम की सराहनीय पहल का आभार माना। अंसार अहमद ने अपने उद्बोधन में कहा कि तीन दिवसीय शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग आंखो का उपचार कराकर लाभ उठाए। गौरतलब है कि इस तीन दिवसीय शिविर में आंखो की जाँच के साथ इंदौर केंसर फाउंडेशन द्वारा मुहं के केंसर की भी जाँचे नि:शुल्क की जा रही है। कार्यक्रम में डॉ. जाधव, अकरम दादू, शकील कादरी, अजय पंडित, जुबेर लाला, अशरफ गुलमोहर, डॉ. जावेद अली, मुस्तुफा अहमद, मौखिर अली, सुरेन्द्रसिंह गौड़, मानसिंह, नौशाद सुपर, उमेश प्र्रतापसिंह गौड़ आउि उपस्थित थे। संचालन शकील पठान ने किया एवं आभार इफ्तिखार अहमद हाथीवालो ने माना। यह शिविर 12 फरवरी तक प्रात: 9 से शाम 5 बजे तक चलेगा।