देवास। पटेल ग्रुप के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच के विद्यार्थीगण के टीम मेकाट्रांस ने संस्था के वरिष्ठ फेकल्टी व स्टॉफ मेम्बर्स के मार्गदर्शन में पटेल ग्रुप की वर्कशॉप में सतत कई दिनो तक कार्य करके इस इलेक्ट्रिक कार्ट को बनाया है।
विगत दिनों राष्ट्रीय स्तरीय टैक्निकल इवेंट टीआईजीकेसी टैक्रोके्रट्स इलेक्ट्रिक गो कार्ट चैम्पियनशीप 2020 प्रतियोगिता में मप्र एवं महाराष्ट्र की कई टीमो ने भाग लिया। जिसमें टीम मेेकाट्रांस ने डे्रग टेस्ट एवं एंड्यूरेंस टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर इंस्टीट्यूशन्स का नाम रोशन किया। टीम मेकाट्रांस ने डे्रग टेस्ट का रिकार्ड भी तोड़ा। जिसमें उन्होंने 7.5 सेकण्ड में 100 मीटर का टे्रक कवर किया। टीम के सदस्य में डेविड यादव (कमांडर), सफ्फान शेख (कप्तान), नमन खाटवे (ड्रायवर), परवेज पटेल, सूरज लोधी, दिनेश चौहान, भौमिक शर्मा, रोहण मोदी, बलराम गोठी, गणेश सांवेर, शुभम इंगले, पल्लवी इंगले, मुकेश सपलिया, रमेशसिंह, दीपक सोनी, अनुराग राव, मंगलम सगीत्र है। इस अवसर पर पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की चेयरपर्शन प्रीति पटेल वाईस चेयरमैन अजितसिंह पटेल, गु्रप डायरेक्टर प्रो. के.के. मिश्रा ने छात्रो को इस रचनात्मक कार्य के लिए बधाई दी। साथ ही प्राचार्य डॉ. नीना सोहनी हेड अकेडमिक्स, प्रो. हरीश शर्मा, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह सिकरवार व समस्त व्याख्यातागणो ने भी विद्यार्थियो की इस इनोवेटिव प्रोजेक्ट के कार्य की सराहना की व जीत हेतु बधाई दी। हेड अकेडमिक्स प्रो. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियो द्वारा समय-समय पर विभिन्न तकनीक प्रयोग के माध्यम से नवीन तकनीको को विकसित करने का प्रयास किया जाता रहा है। जिसके लिए उन्हें संस्था के वरिष्ठ अनुभवी शिक्षको का मार्गदर्शन मिलता है।