महाशिवरात्रि पर्व पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन      

देवास । महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मानस भवन शिव मंदिर बीएनपी गेट राधागंज रोड़ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महाशिवरात्रि पर्व  बड़े उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया । मानस भवन शिव मंदिर समिति के सचिव विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व के अवसर पर 21फरवरी को प्रात: 5 बजे से देवाधिदेव भगवान सिद्धेश्वर महादेव का रूद्धाभिषेक पं. गजेन्द्र शास्त्री ने किया गया। प्रात: 10.30 बजे से हिम्मसिंह दरबार के कर कमलों से साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद वितरण का शुभारंभ हुआ जो कि निरंतर चलता रहा। प्रात:11 बजे से गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओं द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात बैंक नोट प्रेस के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल, मोना बंसल, हिम्मतसिंह दरबार, जगदीश चौरसिया आदि द्वारा दोपहर 12 बजे महामंगल महाआरती कर पंचमेवे का महाप्रसाद का वितरण किया गया। दोपहर 3 बजे से मानस भवन शिव मंदिर महिला मंडल एवं अन्य महिला मंडलों द्वारा भजन, कीर्तन किए गए ।  शाम 7.15 बजे विशेष आरती कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, बैंक नोट प्रेस अपर महाप्रबंधक अशोक अरोरा आदि ने की एवं प्रसाद वितरण किया गया।  इस अवसर पर शिवलिंग का बिल्वपत्र, आंकडा व पुष्प से विशेष श्रृंगार किया गया। इस आयोजन में समिति के दिलीप चव्हाण, दिनेश जोशी, मधुसूदन यादव, राजेन्द्र पंडित, देवकरण कारपेंटर, योगेश पंडित, राधेश्याम पाटीदार, आई.डी. माहेश्वरी, घनश्याम चौहान, कमलसिंह चौहान आदि का सराहनीय सहयोग रहा। शिव मंदिर पर अल सुबह से ही शहर की धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।