म.प्र. पेशनर्स सेंट्रल कमेटी तथा जिला पेंशनर्स संघ ने दिया ज्ञापन

देवास। मध्यप्रदेश सेंट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन (अपेक्स बॉडी) के आव्हान पर पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ जिला देवास के 100 से अधिक पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक ज्ञापन देवास कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार सुरेश मिश्रा को सौंपा । इसके पूर्व कलेक्ट्रोरेट के समक्ष उपस्थित पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एम.एल. मालवीय ने पेंशनरों की विभिन्न मांगों के संबंध में बताते हुए इन्हें शीघ्र पूरा करने का आव्हान किया। तत्पश्चात निवृत्तमान जिलाध्यक्ष ओ.पी. तिवारी ने छ: सूत्रीय मांग पत्र का वाचन किया। मांगों में प्रमुख थी म.प्र. छत्तीसगढ पुनर्गठन की धारा 49 को विलोपित करने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जाए। सातवें वेतनमान का लाभ 1.1.16 के स्थान पर 1.4.18= 27 माह बाद दिया गया है। सरकार के मुखिया ने अपने वचन पत्र क्र. 47:31 में इस एरियर को चार किश्तों में देने का वचन दिया है। जिसे शीघ्र पूरा किया जाए। वचन पत्र क्र. 47:35 के अनुसार पेंशनर को 1 हजार रूपये प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता स्वीकृत किया जाए तथा ब्रांडेड मेडिसीन पहले की तरह पेंशनर्स को उपलब्ध कराई जावे। वचन पत्र क्र. 47:33 के अनुसार 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पेंशनर को 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन स्वीकृत की जाए। पेंशन फोरम की बैठक राजधानी, संभाग, जिला तथा तहसील स्तर पर निर्धारित समय पर आयोजित की जाए। पेंशनर को 5 प्रतिशत महंगाई राहत शीघ्र स्वीकृत की जाए। 
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि हमारी उपर्युक्त मांगों को पूरा करने के लिए कारगार कार्यवाही नहीं की गई तो हमारा संगठन प्रदेश के साथ साथ भूख हड़ताल, धरना, घेराव, बंद जैसे आयोजनों का सहारा लेने के लिए बाध्य होगा। यदि आवश्यक हुआ तो विधानसभा का घेेराव करने पर भी विवश होना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एम.एल. मालवीय, निवृत्तमान जिलाध्यक्ष ओ.पी. तिवारी, बी.के. जोशी, लक्ष्मीनारायण मोहरी, रामलाल लुवाणिया, नरेन्द्र जोशी, फूलसिंह नागर, जयराम मालवीय, बी.एल. मालवीय, ओ.पी. सोलंकी, रामचंद्र चौधरी, रमेशचंद्र नामदेव, रतनलाल मालवीय, सीतादेवी चौहान, संतोष यादव, एम.के. शर्मा, सुभाष व्यास, भंवरलाल कुमावत, मुरारीलाल चौधरी, रामसिंह यादव, राधेश्याम मनोरिया, मगनलाल व्यास, माधवदास बैरागी, महेश तिवारी, छोटेलाल माली, रामकिशन बंजारे, अमृतलाल आठिया, वशिष्ठ पांडे, परमानंद पटेल, मानसिंह देवड़ा, गजराजसिंह, एस.एन. चौधरी सहित कई पेंशनर्स उपस्थित थे।