हमेशा प्रयास करना चाहिए। हार कभी नहीं मानना चाहिए और उसके लिए हमको एक संगठित होना पड़ेगा। संगठित होकर ही हम हमारे हक अधिकार की लड़ाई लड़ सकते हैं।
धार (लोकसंवेदना दस्तक)। दिनांक 27 फरवरी 2020 को नेहरू युवा केंद्र धार मध्य प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आस-पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया। ग्राम टांडा में (विकासखंड बाग) जिला युवा समन्वयक स्वप्निल देशमुख व लेखापाल किरण यादव के तत्वाधान में किया गया। कैलाश अलावा ने विद्यार्थियों को बताया है, कि हमें हमेशा प्रयास करना चाहिए। हार कभी नहीं मानना चाहिए और उसके लिए हमको एक संगठित होना पड़ेगा। संगठित होकर ही हम हमारे हक अधिकार की लड़ाई लड़ सकते हैं।
धार से पधारे राहुल जिंदल ने विद्यार्थियों को बताया हमें प्रत्येक ब्लॉक, तहसील लेवल पर एक युवा मंडल होना चाहिए। लड़कियों का युवा मंडल लड़कों का भी युवा मंडल होना चाहिए। ताकि हम आपस में विचार-विमर्श कर हमारे हक की बात कर सकें एवं आगे तक आवाज पहुंचा सके। आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मुकामसिंह अलावा ने बताया है कि जब तक हम एक नहीं हो जाएंगे, तब तक हमारे हक अधिकार ऐसे ही छीनते जाएंगे। हक अधिकार नहीं मिलेंगे उसके लिए हम को एक होना पड़ेगा, संगठित होना पड़ेगा और संघर्ष करना पड़ेगा।
3 मार्च से 10वीं 12वीं की परीक्षा होनी है उसके बारे में अलावा ने बताया है कि अच्छी सी अच्छी शिक्षा ग्रहण करो अच्छी पढ़ाई करो और अच्छा रिजल्ट लेकर आओ, ताकि हमारे क्षेत्र का नाम रोशन होना चाहिए। जिसमें मुख्य अतिथि कैलाश अलावा आदिवासी सीनियर छात्रावास टांडा अध्यक्ष एवं आदिवासी सीनियर बालिका छात्रावास अध्यक्ष अतुल बघेल, मैम एवं विशेष अतिथि धार से राहुल सिंदल, कमलेश चौहान, आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मुकाम सिंह अलावा, प्रदीप अलावा, कमरू सिंह अलावा, लाल सिंह अलावा, सरदार अलावा, पंकज अलावा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संजय सिंह अलावा ने आभार व्यक्त किया।