देवास। 4, कटी घाटी निवासी जोहर पिता मुल्ला हसन अली ने 68 वर्ष ने युवक द्वारा आए दिन जान से मारने की धमकी देने की शिकायत थाना सिटी कोतवाली में आवदेन देकर एवं महानिरीक्षक उज्जैन व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है।
जोहर अली ने बताया कि मुझे मुजम्मिल पिता शकील अहमद निवासी सैफी मार्ग द्वारा दो तीन साल से बहुत परेशान किया जा रहा है। मैंने पूर्व में भी जनसनुवाई में इसकी शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नही हुई। मैं नावेल्टी चौराहा पास स्थित बोहरा मस्जिद के समीप कपड़े व क्रोकरी का ठेला लगाता हूँ। 17 फरवरी 2020 को प्रात: 10 बजे करीब ठेला खड़ा करने की बात को लेकर मुजम्मिल ने मेरे साथ झगड़ा किया एवं कहा कि यहां से अपना ठेला व सामान हटा ले। मुझे अपना यहां ठेला लगाना है, जबकि मैं स्वयं 20 साल से उक्त स्थल पर ठेला लगा रहा हूँ। मैंने ठेला नही हटाया तो मुजम्मिल ने गाली-गलोच शुरू कर मेरे साथ मारपीट की और जेब में रखे चाकू को निकालकर मेरी बाएं जांघ पर हमला कर मुझे घायल कर दिया। फिर धमकी देकर भाग गया। इस घटना की शिकायत मैंने 17 फरवरी को थाना सिटी कोतवाली में भी की है। शिकायत पश्चात मुजम्मिल पर पुलिस ने धारा 323, 324, 294 और 506 में प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण दर्ज होने के पश्चात भी मुजम्मिल आजाद घूम रहा है। पुलिस द्वारा खानापूर्ति कर उसे छोड़ दिया गया। अब मुझे मेरी जान का खतरा का डर लगा रहता है। जोहर अली ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मेरी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी मुजम्मिल को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाए, जिससे आने वाले समय में मुझे कोई जानमाल का खतरा न रहे।