गुरूजी के चरणों में भजनों पर झूमे भक्त मालवा कबीर यात्रा पहुंची देवास

देवास। महाशिवरात्रि के पर्व पर श्री शीलनाथ धुनी संस्थान मल्हार पर पूज्य श्री शीलनाथ जी महाराज का दुग्धाभिषेक, काकड़ आरती व विशेष महाआरती शुक्रवार को प्रात: 9 बजे की गई। तत्पश्चात मालवा कबीर महोत्सव चेतना यात्रा द्वारा देश विदेश के ख्यात भजन गायकों द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई। प्रख्यात कबीर भजन गायक प्रहलादसिंह टिपानिया ने भजन गुरूजी के चरणों में गाया तो सभी मंत्र मुग्ध हो गए। राधिका सूदनायक मुम्बई ने जब बुल्लेशाह का सूफियाना कलाम पढ़ा तो उपस्थितजन झूम उठे, पुणे की श्रुति विश्वनाथ ने कबीर भजनों को क्लासिकल में गाकर सभी को सम्मोहित कर दिया वहीं बैंग्लौर की शबनम मिरवानी ने भी भजनों पर खूब दाद बटोरी । कार्यक्रम का संचालन कबीर यात्रा संयोजक रोशन रायकवार ने किया । इस अवसर पर पूर्व महापौर रेखा वर्मा, शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, गुरूचरण सलूजा, जयप्रकाश शास्त्री, प्रयास गौतम, मनोज हेतावल, अनिल पटेल, ओम जोशी, अर्जुन चौधरी, सुभाष वर्मा, सुभाष यादव, धुनी संस्थान के भगवानसिंह चावड़ा, हुकुम पटेल, अजीत भल्ला, राजा महंत, नरेन्द्र रघुवंशी, संदीप नाईक, शहंशाह मिर्जा, बाबूलाल मालवीय नईम एहमद, इरशाद नागोरी, आनंद परिहार, नरेन्द्र रघुवंशी, नंदकिशोर पोरवाल, आदि उपस्थित थे।