गोंड समाज महासभा की प्रेस वार्ता संपन्न


दमोह (लोकसंवेदना दस्तक)। गोंड समाज महासभा दमोह द्वारा आगामी 23 फरवरी को कृषि उपज मंडी प्रांगण दमोह में दमोह जिला कमेटी द्वारा तृतीय प्रांतीय अधिवेशन संपन्न होने जा रहा है, इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है।उसी तैयारियों के लिए विचार-विमर्श हेतु एवं प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया का सहयोग लिया जा रहा है। जिसके लिए सभी मीडिया कर्मियों को आमंत्रित कर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
 यह पत्रकार वार्ता गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह के तत्वधान में नगर के जबलपुर नाका मंगलम होटल दमोह में आयोजित कि गई। जिसमें पत्रकार वार्ता 2 बजे से प्रारंभ हुई और शाम के 4:00 बजे संपन्न हुई जिसमें जिलाध्यक्ष के.एस.उर्रेती ने अपने उद्बोधन में आगामी 23 फरवरी प्रांतीय अधिवेशन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए सभी पत्रकार बंधुओं को जानकारी दी वहीं जिला मीडिया प्रभारी कुँवर सुनील शाह ऐड़ाली ने समस्त पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए उनका फूल मालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त कर उनसे सहयोग की अपेक्षा की और साथ ही गोंड समाज महासभा के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बलवीर सिंह मरावी दादाजी ने भी अपने उद्बोधन में मीडिया की एक सराहनीय भूमिका निभाने और अपने कर्तव्यों को निर्भहन करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनरत सिंह ऐड़ाली ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें आज की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमारे दमोह जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार मौजूद रहे सभी ने आज की पत्रकार वार्ता की सराहना की और सभी मीडिया कर्मियों ने गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह को आश्वासन दिया कि आपके लिए हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे ।


इसके लिए दमोह जिले के विख्यात सुविख्यात युवा एवं वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान कर स्वल्पाहार करवाया गया।
प्रदेश सहसचिव कौंशल सिंह पोर्ते ने मीडिया कर्मियों के साथ समाज के लोगों को संबोधित करते हुए गोंड समाज की रीति रिवाज संस्कृति वेशभूषा पर प्रकाश डालते हुए  संगठन की  कार्य योजना बतलाते हुए  एक समाज में एकरूपता  लाने की बात कही ।


23 फरवरी 2020 दिन रविवार को आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन में समाज के गणमान्य जनप्रतिनिधि मंत्री विधायक सांसद आदि लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी को जानकारी प्रेषित की गई पत्रकार वार्ता संपन्न होते ही के.एस. उर्रेती जिलाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा।


  इस अवसर पर गोंड समाज महासभा प्रदेश सहसचिव तिरुमाल कौशल सिंह पोर्ते, जिला अध्यक्ष केएस उर्रेती, जिला संरक्षक जानकी प्रसाद मरावी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तिरुमाल बलवीर सिंह मरावी दमोह ब्लॉक अध्यक्ष मोहन उर्फ़ जग्गन सिंह पहलवान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनरत सिंह ऐड़ाली, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी कुँवर सुनील शाह ऐड़ाली, उपाध्यक्ष सोनू सौरभ उर्रेती सचिव सीताराम सोयाम, जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष शिवलाल सिंह धुर्वे,युवा मोर्चा कार्यालय सचिव महेंद्र सिंह मरकाम, कार्यालय प्रभारी अरविन्द सोयाम, सह-सचिव कमलेश मरावी आदि लोगों की प्रमुख रूप से  मौजूदगी रही।