गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी के द्वारा देवास के वरिष्ठ बैड्मिंटन खिलाडियों का सम्मान


देवास। खिलाड़ी एवं कोच  कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त कर सकते है क्यूँकि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। उक्त बातें कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडीयम में गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी द्वारा अर्जुन सिंह ,नरेंद्र सोनी, रॉबिन राजपाल द्वारा एन.आई.एस. कोच की डिग्री प्राप्त करने पर आयोजित स्वागत समारोह में कैलाश सिंह राजपूत ने बतौर विशेष अतिथि कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देवास के खिलाडिय़ों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे अंतरष्ट्रीय कोच दिलीप महाजन ने कहा कि अब इन तीनो की जि़म्मेदारी है कि देवास बैड्मिंटन के नवोदित खिलाडिय़ों को अपने प्रशिक्षण से राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलायें। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव खंडेलवाल,विशेष अतिथि प्रो. एस.एम.त्रिवेदी ,पूर्व जि़ला शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह राजपूत ,पूर्व पार्षद दिलीप सिंह ठाकुर ,राजेश राजपाल थे। अतिथियों का स्वागत किशोर पाँचाल, उज्जवल सातालकर, अनिल सुपेकर, अरविन्दर खनुजा, ज़हीर कुरेशी, लीना लोंढ़े, प्रसाद सुपेकर, अक्षय गुप्ता, निलेश पटेल, यश सोनी, शुभम मालवीय आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन यशवंत ड़ागोरा ने किया एवं आभार किशोर पांचाल ने माना।