देवास। अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद देवास एवंं अनुसूचित जाति के छात्रों द्वारा जिलाधीश के नाम तहसीलदार पूनम तोमर को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10 वीं एवं 12 वीं की वार्षिक परीक्षा 20 फरवरी से प्रारंभ हो गई है। परंतु देवास शहर में पूरे क्षेत्र में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा खुलकर लाउड स्पीकर का उपयोग हो रहा है। दिन और रात को भी 2-3 बजे तक ध्वनिविस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जा रहा है। इस तरह के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग से विद्यार्थियो को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मधुबन कालोनी, बजरंगबली नगर, आवास नगर आदि कालोनियों में भी बेेखौफ ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयेाग किया जा रहा है। इन ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर अतिशीघ्र प्रतिबंध लगाया जाए जिससे कि विद्यार्थियों को परीक्षा के समय परेशान न होना पड़े । इस अवसर पर आत्माराम परिहार, जयप्रकाश मालवीय, संजय रेकवाल, बाबूलाल जेतपुरा, बाबूलाल मालवीय, किशोर धूपकरिया , आदि उपस्थित थे।