बोरलाई मॉब लीचिंग की CBI जांच के लिए, जयस संघठन ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री बालाबच्चन के नाम सौंपा ज्ञापन


मनावर (लोकसंवेदना दस्तक)। धार जिले के मनावर क्षेत्र की घटना को लेकर आज (18 फरवरी 2020 को) जयस द्वारा बोरलाई(मनावर) माॅब लिंचिंग मामले की सीबीआई जांच के लिए देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमल नाथ और गृहमंत्री श्री बाला बच्चनजी के नाम ज्ञापन नायब नजीर श्रीमती अंतिमा सोलंकी को सौंपा गया।


घटना को लेकर धरपकड़ तेज, क्षेत्र के ग्रामीणों में फैली दहशत


जयस ने ज्ञापन में कहा कि बोरलाई माॅब लिंचिंग की घटना ने मानवता को शर्मसार किया है। इससे देश में  मनावर क्षैत्र बदनाम हुआ है। जिससे हम शर्मसार महसूस कर रहे हैं। इसकी सीबीआई जाँच कर, जो भी दोषी हो उस पर कडी से कडी कार्यवाही की जावे। ताकि भविष्य में इस तरह की अमानवीय घटनाओं की पुनरावृति न हो। 
पुलिस प्रशासन द्वारा निर्दोष ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में अशांति का माहौल बना हुआ है। और इस घटना में बचाव करने वाले कई निर्दोष लोगों को जेल में बंद कर दिया गया है।  जिने जल्द ही रिहा किया जावे तथा इस घटना में गैर जिम्मेदार पुलिस विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए और बेवजह निलंबित किए गए पुलिस कर्मचारियों को तत्काल बहाल किया जावे। 


इस दौरान राजू सोलंकी (जयस प्रदेश अध्यक्ष),  सुनिल वास्केल, गजेंद्र भाबर, दीलीप कटारे, सुखलाल मंडलोई, रणजीत वास्केल, चोपसिंह रावत, कृष्णा मुवेल, दिनेश मुवेल, मनीष भवेल, राजेश निंगवाल, रितेश मुवेल, संजय कनेल, गजेंद्र नर्गेश, राहुल वास्केल, आकाश कृष्णाशय, गोपाल ठाकुर, महेश मंडलोई, रवि वास्केल, शिवा, बालू , बबन चौहान, देवीसिंह, प्रकाश, नारायण, लखन व बडी संख्या में जयस युवा उपस्थित थे।