बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न, मंसूरी बने देवास जिलाध्यक्ष


देवास। बहुजन मुक्ति पार्टी राज्य स्तरीय बैठक रविवार को भोपाल में सम्पन हुई। बैठक में प्रेदेश में होने वाले ग्राम पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई एवं महत्पूर्ण फैसले लिए गए। इस मौके पर बहुजन क्रांति मोर्चा के एनपीआर बायकाट आंदोलन जो 4 चरणों में किये जा रहे है। उसका पुरजोर समर्थन किया जायेगा। बैठक के दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी देवास जिला अध्यक्ष के पद पर वसीम मंसूरी की नियुक्ति की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेशाध्यक्ष कैलाश वसुनिया, युवा बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेशाध्यक्ष करण नागपुरे, प्रदेश महासचिव कमलेश गोदरे, प्रदेश महासचिव आयु.पदमरानी शाक्य आदि उपस्थित थे। संचालन करण नागपुरे ने किया। अध्यक्षता प्रेदेश प्रभारी भांजी भाई ने की। इस अवसर पर सामाजिक संघटन राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिलाध्यक्ष रईस मंसुरी भी उपस्थित होकर एनपीआर बायकॉट के साथ समस्त मुद्दों के आंदोलन समर्थन पर पार्टी का आभार माना।