देवास। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स द्वारा बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों का वेतन पुनरीक्षण नवम्बर 2017 से देय है । भारतीय बैंक संघ (आय.बी.ए.) के अनुचित विलंब पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूूनियन (यूएफबीयू) द्वारा 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को अखिल भारतीय हड़ताल का आव्हान किया गया है। संयोजक देवेन्द्र राठौर एवं मनीष जैसल ने बताया कि वेतन पुनरीक्षण समझौता वेतन पर्ची के आधार पर 20 प्रतिशत वृद्धि एवं पर्याप्त अतिरिक्त प्रभार लागू करने, 5 दिवसीय बैंकिंग प्रणाली प्रारंभ करने, विशेष भत्ते का मूल वेतन में विलय करने, न्यू पेंशन स्कीम को हटाए जाने, पेंशन का अद्यतीकरण, परिवार पेंशन में सुधार, स्टाफ कल्याण कोष का आवंटन परिचालन लाभ के आधार पर करने आदि मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है। आपने बताया कि 31 जनवरी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रीजनल ऑफिस अभिलाषा होटल के पास प्रात: 11 बजे प्रदर्शन किया जाएगा। सभी सदस्यजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में उपस्थित होवें।