पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी का आध्यात्मिक जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है वसंत पर्व
40 दिवसीय साधना अनुष्ठान का विश्व भर में शुभारंभ वसन्त पर्व से गायत्री साधको द्वारा
देवास। गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर एवं गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर देवास में वसंत पर्व बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया जिसमें कई आयोजन संपन्न हुए जिसमें गायत्री यज्ञ, विभिन्न संस्कार, सामूहिक गोष्ठी, साधना अनुष्ठान संकल्प आदि।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ एवं प्रज्ञापीठ पर प्रात: 8:30 बजे से श्री वेदमाता गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी, वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा, माँ सरस्वती का आवाहन व पूजन कर धार्मिक आयोजनों की शुरुआत हुई पश्चात संस्कार संपन्न हुए जिसमें विद्यारंभ, दीक्षा, मुंडन, पुंसवन, यज्ञोपवित संस्कार शामिल थे ।पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के बाद सामूहिक गोष्ठी में शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्रीय प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय में धर्म विज्ञान के प्रोफेसर ओमप्रकाश तेजराम ने सभी गायत्री साधको को 40 दिवसीय गायत्री साधना अनुष्ठान का संकल्प दिलाया ओर कहा कि आज के प्रदूषित समय में गायत्री साधना द्वारा ही समाज और राष्ट्र को बचाया जा सकता है इसी क्रम मे पूरे भारत सहित विदेशों में भी गायत्री परिवार द्वारा 40 दिवसीय अनुष्ठान का क्रम कराया जा रहा है साथ ही कहा कि सपरिवार सामूहिक गायत्री साधना का भी विशेष महत्व हैं ।
गायत्री प्रज्ञापीठ पर संरक्षिका दुर्गा दीदी के मार्गदर्शन में कई आयोजन सम्पन्न हुए । आयोजन में दोनों स्थानों में कर्मकांड का संचालन चंद्रिका शर्मा, कैलाश नारायण पंड्या, महेश आचार्य और ज्ञानदेव बोडखे ने किया एवं संगीत का संचालन देवकन्याओ द्वारा राजेंद्रसिंह पटेल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में केशव पटेल, धर्मेंद्र कुशवाह, लक्ष्मण पटेल, हजारीलाल चौहान, सुरेंद्र दुबे, ममता यादव, शकुंतला शर्मा, सीमा कुशवाह, सुमन गुंजाल आदि का विशेष सहयोग रहा। आयोजन में गायत्री परिवार के रमेशचन्द्र मोदी, कन्हैयालाल मोहरी, भारतसिंह बनाफर, हिरालाल निहाले, रामनिवास कुशवाह सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे । सामूहिक गोष्ठी एवं साधना अनुष्ठान संकल्प आयोजन का संचालन प्रमोद निहाले ने किया।