प्रात: 11 बजे सायरन बजते ही दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा
देवास 29 जनवरी 2020/ शहीद दिवस 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस और शहीदों की स्मृति में प्रदेश में पूर्वाह्न 11 बजे 2 मिनिट का मौन रखकर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में मंत्रालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, शासन के समस्त विभाग प्रमुखों, प्रदेश के सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टर्स को पत्र द्वारा सूचित किया है।
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर प्रातः 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के पालन में सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, कल-कारखानों में कार्य रोक दिए जाएंगे और दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे सायरन को बजाया जाएगा। सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे सायरन बजते ही सभी यथास्थान पर खड़े हो जाएंगे और शहीदों के बलिदान के उपलक्ष्य में मौन धारण करेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि प्रात: 11.00 बजे सायरन बजते ही अन्य सभी गतिविधियां रोक दी जाएगी। बैंकों, उद्योगों, कोषालय, उप कोषालय आदि में स्थापित सायरनों के माध्यम से सचेत किए जाने के निर्देश संबंधितों को जारी किए गए हैं। जिले के सभी नागरिकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे 30 जनवरी को सायरन का सिग्नल सुनकर/ आवाज सुनकर अपने वाहन/ कल-कारखाने/गतिविधियां/कार्यों को बन्द कर दो मिनट के लिए मौन धारण के लिए रूक जाए और शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करेंगे।