देवास। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री के आतिथ्य में राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में गाँधी स्तंभ के निर्माण की घोषणा के परिपालन में महाविद्यालय में वृहत्त स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर गाँधी स्तंभ की स्थापना कर उसका लोकार्पण किया गया है। प्रात: 11 बजे 2 मिनिट का मौन धारण कर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ,अतिथियों एवं छात्राओं द्वारा गाँधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । प्रात: 11 बजे गाँधी स्तंभ का अतिथियों, प्राचार्य एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि राजकुमार चन्दन, संदीप नाईक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस अवसर पर गाँधी तुम्हे नमन संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम चन्दन ने गाँधी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सारगर्भित व्याख्यान दिया एवं गाँधी जी के समस्त सिद्धांतों को बताते हुए उसे जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया । अपने व्याख्यान में छात्रों को बताया की युगों युगों उपरान्त गाँधी जी जैसा युगपुरुष पृथ्वी पर अवतरित होता है । गाँधी जी के सपनो का भारत बनाने में हम सभी को अपना योगदान देना होगा । नाईक ने अपने वक्तव्य में बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो वाले सिद्धांत का जीवन में क्या महत्व है ये छात्राओं को बताते हुए गाँधी जी की स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका के ऊपर प्रकाश डाला । इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. भारत सिंह गोयल ने गाँधी जी के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में छात्राओं को बताया पूजा सिसोदिया ने गाँधी जी स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए सभी से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। कार्यक्रम में इस अवसर पर गाँधी जी के जीवन वृत्त पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई । गाँधी पुण्यतिथि पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी । जिसमे निबंध में प्रथम स्थान पर प्राची पाण्डेय, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर शुभांगी सिंह, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रश्मि पाल, बीएससी द्वितीय वर्ष एवं सोनाली गर्ग बीए तृतीय वर्ष और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लाईबा शेख बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर पूजा सिसोदिया, बीएचएससी प्रथम वर्ष विजयी रहीं। मद्य निषेध संकल्प दिवस पर महाविद्यालयीन प्राचार्य डॉ वंदना मिश्रा ने स्टाफ एवं छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई एवं उनसे संकल्प पत्र भी भरवाए। महाविद्यालय परिसर में मद्य निषेध संकल्प दिवस के अंतर्गत विशाल रैली निकाली गई। इस अवसर पर प्रो. चारुशीला भोसले, डॉ उज्ज्वला बाबर, डॉ जीडी सोनी, डॉ मंजू राजोरिया, डॉ अनीता भाना, डॉ लोकेश जारवाल, राजीव कुमार साहू, प्रो वर्षा गोले, प्रो नेहा बघेल, प्रो दिपनवीता गांगुली, प्रो रितेश शर्मा, प्रो नेहा राठौर,प्र्रो रोबिन शेख,प्रो शरद वर्मा, दीपक अग्रवाल,सुरेश जाट,प्रो महेंद्र गुजराती, प्रो प्रमोद परिहार, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, अनिल सिंह, मनीष दुबे, योगेन्द्र सिंह,सुरेश व्यास, रघुनाथ मालवीय, रईस खान, अरुण रघुवंशी, अर्चना बोकाडे, अनुराधा पुरोहित,अभय तंवर,अल्पना कुशवाह,रविकुमार भाटी,कमल किशोर,विजय योगी, पवित्रा बाई, सरजू बाई, कृष्णा बाई, प्रेम बाई आदि महाविद्यालय में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ वं छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश कुमार मिमरोट ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. शर्मिला काटे ने किया।