सागर। नगरीय प्रशासन विभाग प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे एवं उप सचिव मनीष सिंह ने बुधवार को कमिश्नर सभाकक्ष में नगरीय प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों की निरीक्षण उपरांत बैठक ली। बैठक में कमिश्नर श्री आनंद कुमार शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, श्री डीएस परिहार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, श्री एलके तिवारी, श्री विजय दुबे, श्री रामाधार तिवारी, श्री रजत गुप्ता, श्री डीएस सलूजा, अधीक्षण यंत्री श्री आनंद सिंह, श्री एल एल तिवारी मौजूद थे।
नगरीय प्रशासन विभाग प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय सारणी एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें एवं कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें। पीएम आवास के निरीक्षण के उपरांत मिली कमियों पर कन्सलटेंट कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए । साथ ही कनेरादेव साईड पर साईड इंजीनियर श्री राजकुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं ईई श्री विजय दुबे को कारण बताओ नोटिस देते हुए निर्देश दिए कि 15 दिवस में कार्यों को ठीक कराएं अन्यथा वेतन की राशि से वसूली की जाएगी। उन्होंने सीवरेज प्लांट की समीक्षा करते हुए लक्ष्मी कंपनी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिमाह 20 किलोमीटर सीवर लाईन डालें। साथ ही लाईन के नीचे बेसमेंट भी पक्का बनाएं। टाटा कंपनी द्वारा 24 घंटे 7 दिन पेयजल सप्लाई की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि 10 दिवस में इनका कार्य प्रगति में नहीं दिखता है तो इनको तत्काल हटाते हुए दूसरा टेण्डर लगाएं। जिससे कार्य समय सीमा में होकर नगर वासियों को पेयजल उपलब्ध हो सके। पीएम आवास की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवासों में जो कमियां रह गई है उनको तत्काल दूर कर हितग्राहियों को प्रदान करें। उन्होंने निगम में पदस्थ समस्त सहायक आयुक्तों के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इनको कार्यालय में न बैठाकर फील्ड में कार्य कराएं। जिससे निर्माण कार्यों की प्रगति दिख सके। उन्होंने कचरा ट्रीटमेंट प्लांट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कचरा गाड़ियों में गीला एवं सूखा कचरा प्रथक-प्रथक रखा जाए एवं इनके उपर ढक्कन लगाए जाएं। कचरा प्लांट की प्रशंसा की।