सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर में 36 यूनिट हुआ रक्तदान


दामजीपुरा (लोकसंवेदना दस्तक)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर में तप श्री क्लब व तप श्री ग्रामीण रक्तदान सेवा मंडल चिचोली के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूजा अमझरे कराठे टीचर बैतूल, लवकेश मोरसे समाजसेवी भीमपुर, डॉ पंकज बाथम बी एम ओ भीमपुर के द्वारा सर्वप्रथम संदीप जी का जन्मदिन मनाकर एवं केक काटकर किया गया। जिसमें सर्वप्रथम रक्तदान की शुरुआत विजय राठोर जी, तब श्री क्लब अध्यक्ष मुकेश मालवीय जी, विपिन आर्य भीमपुर के द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही शंकर सातनकार जी के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय भीमपुर के छात्रों के द्वारा भी रक्तदान में हिस्सा लिया गया। रक्तदान के शिविर में दो महिलाएं भी आगे आई जिसमें लक्ष्मी सुरेश चोरासे एवं पूनम सुमित आर्य के द्वारा भी रक्तदान किया गया। रक्तदान में डॉक्टर अंकिता सीते रक्त कोष अधिकारी, अभय अग्निहोत्री लैब टेक्नीशियन, राजेश बोरखड़े सहायक लैब टेक्नीशियन, मारुति निवारे लैब टेक्नीशियन, निलेश जावलकर, सहदेव डांगे जी जिला चिकित्सालय रक्त कोष बैतूल से पहुंचे एवं रक्तदान को सफल बनाने में श्री भूपेंद्र कहार, रोहित आर्य जी, अंकित आर्य जी, सत्यम आर्य जी, पंकज राजपूत जी, मोनू आर्य जी, गोलू सोनू जी, नवीन यादव जी, लालू आर्य जी, अंकुश पटेल जी, अंकित ठाकुर, समस्त चिचोली भीमपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया तप श्री ग्रामीण रक्तदान सेवा मंडल चिचोली के द्वारा डॉ पंकज बाथम, बीएमओ श्री सीताराम जी, भूशूमकर जी, भीमपुर डॉक्टर सागर सिंह, रामेश्वर धुर्वे जी, ब्रजलाल उईके जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर को रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।