दामजीपुरा (LSD News)। आज शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में रक्तदाताओं को सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने रक्तदान करने को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया l इस अवसर पर शिक्षक शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि जिले में 280 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें हमेशा रक्त की आवश्यकता पड़ती हैं उन बच्चों को थैलेसीमिया पिकल सेल रोग होने के कारण रक्त की निरंतर आवश्यकता पड़ रही हैं हो सकता हमारे रक्त से शायद उन बच्चों की जान बच जाये या हमारा रक्त किसी के जीवन को बचा सके रक्तदान को लेकर आपको जागरूक रहना चाहिये रक्तदान से हमे बहुत सारे फायदे हैं रक्तदान से हम बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता हैं कैंसर, हृदय रोग, ऐसी बड़ी-बड़ी बीमारियों से हम बच सकते हैं आर्ट ऑफ लिविंग के नागेंद्र शरणकर जी ने बताया कि रक्त की उम्र ही 3 माह की होती है तो क्यों ना हम उसको दान कर दे क्योंकि वैसे भी वहां 3 माह बाद कोई काम का नहीं होता है हमारे शरीर में 3 माह के बाद दूसरे रक्त का निर्माण होता है इसलिए हमको हमेशा रक्तदान करना चाहिए नागेंद्र जी अभी तक 38 बार रक्तदान कर चुके हैं भूपेंद्र कहार ने अपने वक्तव्य में कहा हम सब को एक दूसरे से रिश्ते बनाने चाहिए चाहे कोई भी हो हमको एक दूसरे की अहमियत समझना होगा हम सामने वाले को अपना समझ कर रक्त का दान कर सकते हैं बहनों को अपने भाइयों से रक्षाबंधन के दिन उपहार में रक्तदान करने का संकल्प दिलाना चाहिए भूपेंद्र जी ने अभी तक अपनी 40 वर्ष की उम्र में 48 बार रक्तदान कर चुके हैं शासकीय महाविद्यालय भीमपुर के प्राचार्य महोदय श्री शंकर सातनकर ने कहा हमारी अभी उम्र ऐसी है कि हम किसी भी कार्य को अगर करने की ठाणे तो वह बहुत जल्द पूरा हो सकता है आप किसी भी फील्ड में काम करें लेकिन अपना उद्देश्य लेकर चलें और हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि हमारा रक्त किसी की जान बचाता है। इसलिए सभी संकल्प करें कि सभी अपने जीवन काल में हमेशा रक्तदान करते रहे श्री सातन कर जीने बताया कि 4 फरवरी कैंसर दिवस पर भीमपुर में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी एवं कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, प्रमाण पत्र वितरण में श्रीमती पूनम आर्य, अंकित आर्य, राहुल आर्य, महेश्वर कवड़े, प्राचार्य सातनकर जी,विजय राठौर जी को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया को कार्यक्रम में शैलेंद्र बिहारिया जी,नागेंद्र शरणकर जी, विजय राठौर जी तब श्री क्लब चिचोली अध्यक्ष महेंद्र आर्य जी साईं धाम समिति गोंदु मंडई, प्रकाश देवड़े जी, भूपेंद्र कहार जी, लवकेश मोरसे एवं समस्त कॉलेज स्टॉप कॉलेज के स्टूडेंट्स उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी लवकेश मोरसे के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त श्री मनोज अहिरवार सर सपोर्ट ऑफिसर के द्वारा किया गया।