देवास। दुनिया में वर्तमान समय में पानी की किल्लत है तथा कई क्षेत्र मैं आज भी लोग पानी की एक एक बूंद को तरसते हैं। तो वहीं कई ग्रामीण कई किलोमीटर का सफर करके पानी भरकर लाते हैं। लेकिन जिला पंचायत को शायद जल की महत्वता समझ में नहीं आती है। इसलिए सरकार के द्वारा दिया गया नारा पानी बचाओ सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गया है। आदर्श रामायण मंडल के अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला पंचायत कार्यालय में ऊपर रखी पानी की टंकी को प्रतिदिन खाली होने पर भरा जाता है, लेकिन प्रतिदिन पानी भरा जाने के बाद भी कई घंटो तक पानी व्यर्थ बहता रहता है। एक तरफ पूरे हिंदुस्तान में बूंद-बूंद बचाने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत भवन के ऊपर रखी हुई पानी की टंकी से लापरवाही के कारण पानी व्यर्थ बहता रहता है। पंचायत कार्यालय में काम करने वाले चपरासी पानी की मोटर चालू करके भूल जाते है, जिससे पानी की टंकी भरा जाती है। श्री ठाकुर ने संबंधित जवाबदारो से इस ओर ध्यान देकर पानी को व्यर्थ बहने से बचाने की मांग की है।