होशंगाबाद। उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत वे कृषक भाई जिनका 31 मार्च 2018 की स्थिति में सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक के चालू एवं कालातीत खातों में 2 लाख रूपये तक की ऋण राशि खातों में बकाया थी एवं वह तत्तसमय तक आवेदन नहीं कर पाये थे वह किसान 31 जनवरी तक अपने जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि जिले में अभी तक ऐसे कुल 278 किसानों ने गुलाबी आवेदन भरा है।
उन्होने किसान भाईयो से अपील कि है कि जिन किसान भाईयो को लगता है कि उनका बैंक में लोन था लेकिन किसी भी कारण से आवेदन नही कर पाये थे वे सभी किसान अपने जनपद कार्यालय में जाकर आवेदन अवश्य भरें। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।