क्रिस्प बेरोजगारो को निःशुल्क कौशल विकास रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देगा


बड़वानी। बेरोजगारो को सेंटर फॉर रिसर्च एण्ड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफारमेंस (क्रिस्प) निःशुल्क कौशल विकास रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देगा। जिससे वे रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर अपना जीवन यापन कर सके। 
    क्रिस्प के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश शर्मा  से प्राप्त जानकारी अनुसार क्रिस्प मध्यप्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की एक स्वायत संस्थान है। जो भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के अंतर्गत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन करता है। जिससे वे तकनीकी रोजगारोन्मुखी दक्षता प्राप्त कर, रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर अपना जीवनयापन कर सके। इस हेतु क्रिस्प मध्यप्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागो, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थानो के लिये विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। 
    उन्होने बताया कि क्रिस्प सभी क्षेत्रों में उच्च तकनीकी के उपकरणो से सुसज्जित है एवं उद्योगो से संबंधित है। आधुनिक तकनीक पर प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः रहवासी है एवं प्रशिक्षणार्थियो के ठहरने एवं भोजन का व्यय क्रिस्प द्वारा वहन किया  जाता है। प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार उपलब्ध कराने में भी सहयोग प्रदान किया जाता है। इस प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अधिक जानकारी के लिये www.crispindia.cam   अथवा क्रिस्प के अधिकारी श्री राजेश माहेश्वरी के मोबाइल नम्बर 9425302725 पर सम्पर्क सकते है। 
इन विधाओं में आयोजित होते है प्रशिक्षण



  •     डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री आपरेटर।

  •     इलेक्ट्रीशियन।

  •     मशीनिस्ट (सीएनसी आपरेटर )।

  •     दो एवं तीन पहिया वाहनो की मरम्मत एवं रख-रखाव।

  •     चार पहिया वाहनों की मरम्मत एवं रख-रखाव।

  •     ट्रेक्टर की मरम्मत एवं रख-रखाव