गोमाताओं को गोशाला में ही मिलेगा चारा-पानी
--------------
देवास, 30 जनवरी 2020/ राज्य शासन द्वारा गोवंश की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायतों में गौशालाए बनाने की शुरुआत की है। इन गौशालाओं के निर्माण से गोमाताएं अब इधर-उधर नहीं घूमेगी। यह गोमाताएं आए दिन हमारे खेतों में अंदर आ जाती थी और फसलों को बर्बाद कर देती थी, लेकिन गोशाला के बन जाने से अब ये गोवंश खेतों में नहीं आएंगे और फसलें बर्बाद नहीं करेंगी। उक्त बातें ग्राम खूंटखेड़ा के मांगीलाल सेंधव, कुमेर सिंह सेंधव, नरेंद्र सिंह, दिलीप सेंधव, बलवंत मालवीय, सिद्धुलाल रेकवार, अनवर खां, रतनलाल वर्मा, सईद खां सहित अन्य ग्रामीणों ने विगत दिवस ग्राम खूंटखेडा में भगवान देवनारायण गौशाला के लोकार्पण के दौरान ग्राम निवासियों ने कही।
ग्रामीणों ने बताया कि इन गोशालाओं के बनने से गायों की अच्छी तरीके से व्यवस्था हो जाएगी। ये गो माताए इधर उधर नहीं घूमेगी इन्हें समय-समय पर चारा पानी मिलता रहेगा और अच्छे से देखभाल होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का कार्य सराहनीय है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का आभार मानते है कि उन्होंने गोवंश की परवाह की और गोशाला निर्माण की योजना प्रारंभ की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने 25 जनवरी 2020 को ग्राम खूंटखेडा में गोशाला का उद्घाटन किया। यह नव निर्मित गौशाला 27 लाख 72 हजार रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई है।