हरदा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश के पालन में तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य की उपस्थिति में 29 जनवरी 2020 को खेडीपूरा मेहमूदा वार्ड जिला हरदा में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में श्री शाक्य द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिये बनायी गयी केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी एवं उनके हितार्थ के लिये बनाये गये विभिन्न कानूनों के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।