कमिश्नर श्री शर्मा का भ्रमण कार्यक्रम

सागर। संभाग आयुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा 2 फरवरी को ओरछा, 5 फरवरी को दमोह व पन्ना, 6 फरवरी को छतरपुर, 12 और 13 फरवरी को टीकमगढ़ जिले के भ्रमण पर रहेंगे। श्री शर्मा 7 फरवरी को सागर में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक लेंगे।


अधिकृत जानकारी के अनुसार कमिश्नर श्री शर्मा 2 फरवरी को प्रातः सागर से ओरछा जिला निवाड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां मुख्य सचिव के भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्यालय सागर वापिस आएंगे।
कमिश्नर श्री शर्मा 5 फरवरी को प्रातः 10 बजे सागर से दमोह के लिए प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे यहां पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक लेंगे। अपरान्ह 2.30 बजे यहां से पन्ना के लिए प्रस्थानकर अपरान्ह 4 बजे यहां पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम पन्ना में करेंगे।


कमिश्नर श्री शर्मा 6 फरवरी को प्रातः 10 बजे पन्ना से छतरपुर के लिए प्रस्थान कर यहां 11.30 बजे पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक लेंगे। दोपहर 1 बजे एक वर्ष से अधिक समय से निलंबित कर्मचारियों के संबंध में गठित संभाग स्तरीय समिति की बैठक में शामिल होंगे। अपरान्ह 3 बजे छतरपुर से गंज सिजारी हेतु प्रस्थान कर यहां माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर यहां से प्रस्थान कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजावर का निरीक्षण करेंगे। बिजावर से ग्राम पंचायत बकस्वाहा के लिए प्रस्थान कर यहां ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण कर सागर मुख्यालय के प्रस्थान करेंगे।
कमिश्नर श्री शर्मा 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष सागर में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक लेंगे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, विभागीय योजनाओं के नोडल अधिकारी तथा महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे।


कमिश्नर श्री शर्मा 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे सागर से टीकमगढ़ के लिए प्रस्थानकर यहां 12 बजे पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक लेंगे। अपरान्ह 3 बजे से कलेक्टर द्वारा चिन्हांकित जिले के निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे एवं रात्रि विश्राम टीकमगढ़ में करेंगे।


कमिश्नर श्री शर्मा 13 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे टीकमगढ़ से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे निवाड़ी पहुंचकर यहां स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक लेंगे। बैठक पश्चात श्री शर्मा मुख्यालय सागर वापिस आएंगे।