कलश यात्रा के साथ रामकथा प्रारंभ आज से

देवास। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सात दिवसीय भव्य रामकथा 30 जनवरी से 3 फरवरी तक रानीबाग उज्जैन रोड़ स्थित माँ दुर्गेश्वरी उद्यान में होगी। कथा आयोजक दिलीप बांगर ने बताया कि रामकथा का शुभारंभ गुरूवार को प्रात: 11 बजे शिवशक्ति नगर स्थित बाल हनुमान मंदिर से कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। रामकथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। कथा युग पुरूष परमानंद महाराज की शिष्या साधवी हेमलता दीदी सरकार के श्रीमुख से होगी। राम मंदिर समिति के सभी कार्यकर्ताओ ने श्रद्धालु भक्तो से आगृह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रामकथा श्रवण करने की अपील की है।