जिला प्रशासन और रूम टू रीड संस्था के सयुक्त प्रयास से प्रारंभ हुआ जनसहयोग अभियान

बड़वानी। जिला प्रशासन और रूम टू रीड संस्था द्वारा बड़वानी जिले के शासकीय विद्यालयो में जनसहयोग से साधन सम्पन्न बनाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। इसका शुभारंभ बुधवार को कलेक्टर श्री अमित तोमर ने सेंधवा के स्कूलो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया। 


    इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बताया कि संस्था के द्वारा प्रदाय स्थानीय भाषा व बाल साहित्य काफी रोचक है।  मैं, स्वयं भी अपने बच्चो को यह बाल साहित्य पढ़वाता हूं।  इस अवसर पर एसडीएम सेंधवा श्री घनश्याम धनगर ने कहॉ की इस अभियान का उद्देश्य शासकीय विद्यालयो मे शैक्षणिक गुणवत्ता और आधारभूत संरचनाओ के लिए जनसहयोग प्राप्त करना है और इसी पुनित कार्य मे आज सेंधवा के लगभग 100 दानदाताओ और सहयोगकर्ताओ द्वारा 26 शासकीय विद्यालयो मे विद्यार्थियो के शैक्षणिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार की सामग्री प्रदान की गई है। जिसमें बैंच, चित्रकला की सामग्री, विद्यार्थियो को ठंड से सुरक्षा हेतु स्वेटर, पेन, कॉपी, कुर्सी एवं आधारभूत संरचना की मरम्मत, पुस्तकालय का विकास जैसी विषयवस्तु सम्मिलित है। 
 


  कार्यक्रम के दौरान रूम टू रीड संस्था के श्री ताहिर अली ने संस्था के कार्य के बारे मे उपस्थितो को बताया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने 100 से अधिक दानदाताओ को प्रशंसा-पत्र देकर भी सम्मानित किया। 


    कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियो ने स्वच्छ भारत अभियान व लोमडी के तोहफे पर नाटक प्रस्तुत किया। जिसे उपस्थितो द्वारा देखा एवं सराह गया।