ग्राहक मिलन एवं फाइनेंशियल डिजीटल समारोह सम्पन्न

दमोह। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा नरसिंहगढ़ से सम्बद्ध समिति खैजराकला के मुख्यालय पर ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बैंक के ओजवान प्रशासक गौरव पटैल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। बैंक प्रशासक गौरव पटैल ने अपने उद्बोधन के दौरान ग्राहकों से आग्रह किया कि निरंतर आप हमारे सहकारी बैंक से जुड़े रहें एवं अधिक से अधिक अमानतें जमा करें क्योंकि एक सहकारी बैंक ही ऐसा बैंक है जो अन्य बैंकों से 1 प्रतिशत अधिक ब्याज देता है, श्री पटैल ने शासन द्वारा संचालित कृषक हितैशी योजनाओं से अमानतदारों एवं कृषकों को अवगत कराया साथ ही कृषकों को दुग्ध उत्पादन हेतु प्रेरित किया गया, ताकि कृषकों को आर्थिक स्थिति अत्याधिक सुदृढ़ हो सके। बैंक द्वारा कृषकों को नगदी ऋण एवं रासायनिक खाद बीज लेने पर 0 प्रतिशत ब्याज दर से उपलब्ध कराया जाता है।
 


  समिति द्वारा दी जा रही सुविधाओं का भरपूर लाभ लें, साथ ही बैंक द्वारा शीघ्र से शीघ्र रूपे कार्ड की सुविधा प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों द्वारा शाखा नरसिंहगढ़ में लगभग 65.00 लाख की अमानतें जमा की गईं। आज के कार्यक्रम में ओ.सी. तिवारी 7.00 लाख, नवीन तिवारी 5.00 लाख, गजराज पटैल 5.00 लाख, बद्री पटैल 4.00 लाख, दिनेश पटैल 5.00 लाख एवं अन्य अमानतदारों द्वारा भी राशि जमा की गई। कार्यक्रम में श्री भगत सिंह ठाकुर, माधव चैहान, राजाराम पटैल, गोविन्द पटैल, संतोष सिरोठिया, डॉ. खिलान सिंह एवं प्रक्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र गुप्ता शाखा प्रबंधक अशोक दुबे, पर्यवेक्षक टेकचंद पटैल एवं समिति के समस्त कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।