दो सप्ताह से BSNL नेटवर्क बन्द, ग्रामीणों ने दी आन्दोलन की चेतावनी, संबंधित अधिकारियों का ध्यान नहीं
BSNL नेटवर्क बन्द होने से 40 गाँव का संपर्क टूटा
दामजीपुरा (लोकसंवेदना दस्तक)। काला पानी कहा जाने वाले बैतूल जिले के ग्राम दामजीपुरा में दो सप्ताह से bsnl का नेटवर्क बन्द। जिससे उपभोक्ताओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन bsnl नेटवर्क बन्द रहने से सेंट्रल बैंक ए टी एम से लेकर सभी आनलाइन काम ठप पड़े हैं। ऐसे में व्यापारियों किसानों को लेन देन हो या आनलाइन कार्यो के लि ए30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
bsnl नेटवर्क की समस्या से कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके है। लेकिन bsnl के अधिकारी इस समस्या को दूर करने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे है। जिससे व्यपारी एवं उपभोक्ताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उपभोक्ता का कहना है कि हर महा bsnl रिचार्ज करवाते है। आए दिन bsnl नेटवर्क बन्द रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों एवं उपभोक्ताओं का कहना है कि जल्द से जल्द bsnl नेटवर्क चालू नहींं किया गया, तो जिला स्तर पर उग्रान्दोलन किया जायेगा।