इनलाईट स्कूल अमोना में वार्षिकोत्सव सम्पन्न
देवास। इनलाईट इंटरनेशन स्कूल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसके अंतर्गत सेना से सेवानिवृत्त हुए जवान, भजन सम्राट, समाजसेवियो, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ का सम्मान अमोना ईमली चौक पर किया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती भावना वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र मोदी विचार मंच श्रमिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश विजयवर्गीय, शोभा नायक, धर्मेन्द्रसिंह बैस, प्रकाश ठाकुर मामा, गणेश पटेल, नगजीराम राठौर, बाबूलाल भाट, नरेन्द्र शर्मा, गोलू हाजी शेख, विमल चौधरी, भारत लभाने, भारत पटेल, लखनदास बैरागी आदि की उपस्थिति में देशसेवा से सेवानिवृत्त हुए जवान पवन पटेल, भजन गायक जितेन्द्र पटेल, घर-घर भारतीय संस्कृति के त्यौहारो की जानकारी देने वाले कन्हैयालाल वर्मा, दयालु ढोलक की तान पर सभी को मंत्रमुग्ध होकर नाच नचाने वाले कैलाचंद्र मकवाणा का सम्मान शाल-श्रीफल एवं कक्षा पहली से आठवी तक के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ का सम्मान प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर किया गया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि आज के छोटे-छोटे बच्चे देखकर ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्र मोदी जी ने देश को पुन: निर्माण की जो नीव रखी है उसे इन लाईट स्कूल द्वारा प्रतिभाशाली, संस्कारवान, धैर्यवान, शक्तिशाली, सामध्र्यशाली बनाकर नए सपने का भारत बनाने की पाठशाला आज अमोना क्षेत्र से प्रारंभ हुई। इसे रूकने नही देना है। निश्चित रूप से श्रमिक क्षेत्र में निरंतर बच्चे उन्नति के मार्ग पर चलकर भारत का पुन: निर्माण करेंगे। अंत में आभार स्कूल संचालक बालकृष्ण वर्मा ने माना। संचालन वंदना गिरी एवं दीपाली यादव ने किया।