बिजेपुर में हुई संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता

देवास। आगरोद संकुल के ग्राम बिजेपुर में विगत 28-29 जनवरी को संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें संकुल के दस से अधिक माध्यमिक विद्यालयों के तीन सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया । प्रतियोगिया के आयोजक बिजेपुर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक किशोर कनासे ने बताया कि 28-29 जनवरी को हुई इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने खो खो,कबड्डी,गोल फेंक,रस्सा खींच और दौड़ में उत्साह से भाग लिया । खो-खो में बालक वर्ग में बिजेपुर तथा बालिका वर्ग में सिंदनी स्कूल विजेता रहे । कबड्डी में बालक वर्ग में लसुडलिया सौंड्डा तथा बालिका वर्ग में बिजेपुर ने बाजी मारी । इसी तरह अन्य खेलों में विभिन्न स्कूलों के बालक बालिकाओं ने सम्मानजनक स्थान हासिल किया और पुरस्कार जीते ।विजेता बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र खत्री ने पुरस्कृत किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए  शुभकामनाएं दी । अतिथि खत्री का स्वागत आयोजक संस्था की और से जनशिक्षक मुकेश तिवारी तथा अन्य विद्यालयों से आये शिक्षक आशा तिलोडिया,रजनी राठौड़ शकुंतला मालवीय,ललिता चौधरी भारत धुरिया,संजीव वर्मा,मुरलीधर सेम,विनोद सिंह नामदेव,पंकज कटारे,योगेश विश्वकर्मा,घनश्याम भगत,लोकेश कुमावत,भारत सिंह नारगांवे ,मुकेश जोशी,दयाराम मालवीय तथा नीरज कटारे ने किया तथा किशोर कनासे ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।