बिजली की मांग बढ़कर 5815 मेगावाट पहुंची

इंदौर। मालवा और निमाड़ रीजन में जनवरी अंत में बिजली की मांग और बढ़ी हैं, मंगलवार को अधिकतम मांग 5815 मेगावाट के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गई। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी श्री विकास नरवाल ने बताया कि इस दौरान एक ही दिन में कंपनी द्वारा क्षेत्र में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को लगभग 9 करोड़ 15 लाख यूनिट बिजली वितरित की गई। इंदौर जिले में बिजली वितरण लगभग 1 करोड़ 40 लाख यूनिट, उज्जैन जिले में 1 करोड़ 5 लाख यूनिट, धार जिले में 1 करोड़ यूनिट हुआ। इसी तरह खरगोन में 90 लाख यूनिट, देवास में 79 लाख यूनिट, रतलाम में 70 लाख यूनिट बिजली वितरण एक दिन में हुआ। जनवरी 2020 में अब तक पिछले वर्ष के जनवरी की तुलना में लगभग 6 फीसदी बिजली वितरण ज्यादा हुआ।