होशंगाबाद। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री सतीश भार्गव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बंसत पंचमी 30 जनवरी 2020 के अवसर पर होने वाले सामूहिक एवं निजी विवाह कार्यक्रमों में बाल विवाह रोकने के लिए लाडो अभियान अंतर्गत होशंगाबाद जिले में परियोजना स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गये। उन्होने बताया कि बाल विवाह होने की सूचना निम्न नम्बरों पर दी जा सकेगी। सम्पूर्ण जिले में दूरभाष नंबर 1098 चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर पर दी जा सकेगी। इसी तरह परियोजना बनखेड़ी में दूरभाष नंबर 9584297043 (228343) पर परियोजना अधिकारी कमल कुमार को, परियोजना पिपरिया में दूरभाष नंबर 9425620321 (224963) पर परियोजना अधिकारी श्रीमती चित्रलेखा श्रीवास्तव को, परियोजना सोहागपुर में दूरभाष नंबर 9424437438 (278144) पर परियोजना अधिकारी जंसिता तिग्गा को, परियोजना बाबई में दूरभाष नंबर 9424928698 (259349) पर परियोजना अधिकारी श्रीमती वीणा बौरासी, परियोजना होशंगाबाद में दूरभाष नंबर 9893611099 (254148) पर परियोजना अधिकारी प्रमोद गौर को, परियोजना होशंगाबाद शहरी में दूरभाष नंबर 9893611099 (250469) पर परियोजना अधिकारी प्रमोद गौर को, परियोजना इटारसी में दूरभाष नंबर 9752561768 (266434) पर परियोजना अधिकारी श्रीमती रमाबाई को, परियोजना केसला में दूरभाष नंबर 8989150789 (272272) पर परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे को, परियोजना सिवनीमालवा में दूरभाष नंबर 8989439460 (225333) पर परियोजना अधिकारी रामकुमार सोनी को बाल विवाह की सूचना उक्त नंबरो पर दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त ग्राम स्तर पर ऑगनवाडी केन्द्र, विद्यालय, ग्राम पंचायत भवन, पुलिस चौकी में भी बाल विवाह की सूचना दी जा सकती है।