हरदा। म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास भोपाल के द्वारा अशासकीय संस्था दध्यंग शिक्षण समिति जिला-हरदा (म.प्र.) वार्ड नम्बर-32 शहीद वीर सिंह वार्ड महर्षि विद्या मंदिर के सामने हरदा, जिला-हरदा(म.प्र.) को किशोर न्याय (बालको की देखरेख और सरंक्षण) अधिनियम-2015 के तहत बाल-गृह के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। इस बाल-गृह में जरूरतमंद 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालको को रखा जायेगा।
आज 29 जनवरी 2020 को मुख्य अतिथि पूर्व विद्यायक डॉ. आर.के. दोगने द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पण कर , दीप प्रज्वलन कर एवं बाल-गृह के द्वार पर लगा फीता काटकर बाल-गृह (संस्था) का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास हरदा श्री संजय त्रिपाठी सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास जिला-हरदा सुश्री प्रीति साहू, श्रीमति श्वेता चौबे, श्री देवदत्त गौर, श्रीमति अनीता जाट, श्री ताराकांत झा सदस्य बाल कल्याण समिति जिला-होशंगाबाद, श्री गरीबदास खोदरे , श्री दीपक गुर्जर, श्री नरेन्द्र तोमर (मॉ शारदा स्कूल) तथा संस्था संचालक एवं प्रबंधक श्री राजेश खोदरे उपस्थित रहें।
बाल कल्याण समिति जिला-होशंगाबाद द्वारा एक जरूरतमंद बालक को बाल-गृह में रहने के आदेश भी आज 29 जनवरी को जारी कर दिये है।