सागर। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने रेत खनिज के अवैध परिवहन पर जप्त किए गए वाहन पर अधिरोपित शास्ति की राशि 25 हजार रूपये शासकीय खजाने में जमा करने पर थाना प्रभारी थाना केसली, सागर को जप्त वाहन को वाहन मालिक को वाहन सौंपने के निर्देश दिए है।
खनिज निरीक्षक सागर के प्रतिवेदन अनुसार ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 15 एबी 7360 खनिज रेत के अवैध परिवहन पर 13 दिसंबर 2019 को वाहन जप्त कर थाना प्रभारी थाना थाना प्रभारी थाना केसली सागर की अभिरक्षा में रखा गया था। इस पर 25 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई थी। अनावेदक/वाहन चालक द्वारा 25 हजार रूपये की राशि शासकीय कोष में जमा करने पर उक्त वाहन को मय रेत सहित अनावेदक/वाहन चालक अर्जुन पिता भगवान सिंह गौड़ निवासी ग्राम भौंहारा तहसील केसली जिला सागर म.प्र. को सौंपकर पंचनामा सहित प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेजने के निर्देश दिए गए है।