आपकी सरकार आपके द्वार योजना का शिविर आज लगेगा चाटली में

बड़वानी।  ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ योजना के तहत आज अर्थात् 31 जनवरी को प्रातः 11 बजे से ग्राम चाटली में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके पूर्व जिला अधिकारी, कलेक्टर द्वारा प्रातः चयनित  किसी एक ग्राम का आकस्मिक रूप से भ्रमण करेंगे। यह कौन सा ग्राम होगा इसके नाम की घोषणा कलेक्टर सुबह ही करेंगे।  चयनित इस ग्राम में कलेक्टर की उपस्थिति में ऐसे समस्त जिला अधिकारी जिनके विभाग की योजनाओं का आम जनता से सीधे संबंध होता है, वे एक ही वाहन में सवार होकर इस ग्राम में भ्रमण हेतु पहुचकर, ग्राम में शासकीय योजनाओं का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे। 
    अधिकारी ग्राम के निरीक्षण के दौरान यथा स्कूल, आंगनवाड़ी, होस्टल, उचित मूल्य की दुकान, चिकित्सालय, ग्राम पंचायत कार्यालय आदि का भ्रमण एवं निरीक्षण तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषण एवं वितरण, स्कूल में शिक्षण कार्य आदि का भी अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात् प्रातः 11 बजे से चाटली में विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सहित भ्रमण करने वाले समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 
    इस शिविर में समस्त संबंधित विभागों की पृथ्क-पृथ्क टेबल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही विभाग से संबंधित शिकायते, आवेदन आदि प्राप्त किये जायेंगे। प्राप्त आवेदनों, शिकायतों का निराकरण शिविर के दौरान ही किया जायेगा। जिन आवेदनों, शिकायतों के निराकरण में समय लगना है, उसकी जानकारी आवेदक को दी जायेगी। 


इन विभागों के अधिकारी अनिवार्य रूप से रहेंगे उपस्थित 

    शिविर के दौरान जनता से जुड़े हुए राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। 


चयनित ग्राम हेतु बस सुबह रवाना होगी कलेक्टरेट से 

    कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जनता से सीधे जुढ़े हुये उक्त 14 विभागो के जिला अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे आज शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे अनिवार्य रूप से कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी में उपस्थित होंगे। जिससे चयनित ग्राम के भ्रमण हेतु समस्त अधिकारी एक बस से रवाना हो सके।