समाचारों के माध्यम से जनता को सही सूचनाएं देना सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य- वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश जोशी
------------------
“जन सरोकार एवं मीडिया” विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न
देवास / जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार व कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला जनसंपर्क कार्यालय देवास द्वारा सोमवार को एबी रोड स्थित गुलशन अवरित गार्डन में “जनसरोकार एवं मीडिया” विषय पर मीडिया संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में देवास मीडिया जगत के पत्रकारगण उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता उज्जैन से पधारे वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश जोशी एवं श्री नरेश सोनी थे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय की संयुक्त संचालक सुश्री रश्मि देशमुख विशेष रूप से उपस्थित रही।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता श्री राजेश जोशी ने पत्रकारों के अधिकार और कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाचारों के माध्यम से जनता को सही सूचनाएं देना सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए हमें अथक संघर्ष करना पड़ता है एवं अल्प साधनों में भी अपना जीवन यापन करने को मजबूर होना पड़ता है। जबकि उन्हें 24 घंटे सजग और सतर्क रहकर जन सरोकार के विषयों पर पैनी नजर रखना होती है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पत्रकारों को मप्र सरकार द्वारा दी जा रही पारिवारिक सुरक्षाएं जिसमें पेंशन स्कीम, अधिमान्यता, स्वास्थ्य बीमा, सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। जनसम्पर्क विभाग भी इन योजनाओं की जानकारी पत्रकारों तक पहुंचाए।
संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेश सोनी ने सोशल मीडिया के खतरों से उपस्थित जनों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मात्र अभिव्यक्ति का मंच है। जहां लोग अपनी बात बेरोकटोक रख देते हैं। इनमें कही सनसनी, तो कही अपवाह का बोलबाला दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों की पुष्टि कर ही आगे बढ़ाना चाहिए। सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली भ्रामक खबरों से समाज को बचाने के लिए पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका अहम होती जा रही है। सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति, कुछ भी लिखकर उत्तेजना पैदा कर सकता है, जिस पर बचकर रहना जरूरी है।
संगोष्ठी में संयुक्त संचालक सुश्री रश्मि देशमुख ने पत्रकारों द्वारा उठाये गये सवालों का जवाब दिया और कहा कि पत्रकारों के लिए शासन द्वारा बनाई गई योजनाओं को उन तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। संगोष्ठी के प्रारंभ में स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अनिलराज सिंह सिकरवार व वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मिश्रा ने देवास प्रेस के जन सरोकार संबंधी कार्यों को अतिथियों के समक्ष विस्तार से रखा। वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिलराज सिंह सिकरवार ने देवास की पत्रकारिता को सकारात्मक तथा पत्रकारों को सजग बताया और कहा कि प्रशासन व मीडिया के बीच हर क्षेत्र में सक्रिय सहयोग व सहभागिता देखी जा सकती है। उन्होंने प्रेस क्लब द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की चर्चा की। वरिष्ठ पत्रकार श्री दिलीप मिश्रा ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की चुनौतियों को उनके लिए एक अवसर बताया। जिसमें वो अपनी कार्य कुशलता और खबरों की तथ्यात्मकता को साबित कर सकते हैं। अतिथियों का स्वागत उपसंचालक जनसंपर्क श्री श्रवण कुमार सिंह भदौरिया ने किया। संगोष्ठी का संचालन श्री अरविंद त्रिवेदी ने किया तथा अंत में आभार उपसंचालक जनसंपर्क श्री श्रवणकुमार सिंह भदौरिया ने माना।