रमसा बालिका होस्टल जोबट में प्रशिक्षण हुआ

ALIRAJPUR : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के निर्देशानुसार रमसा गर्ल हॉस्टल जोबट में किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण बातें बताई। इसमें बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड गोली एवं एल्बंडाजोल गोली को खाने के फायदों के बारे मे बताया गया तथा  गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई। इस अवसर पर बालिकाओं को साबुन से हाथ धोने का सही तरीका व कब कब धोना चाहिये इसके बारे में बताया। प्रशिक्षण में माहवारी किसे कहते है, इसका प्रबंधन और मासिक चक्र के बारे में बताया। बाल विवाह किसे कहते है। इसे रोकने में आपकी भूमिका ओर इस पर जागरूकता के बारे में चर्चा की। प्रशिक्षण में पोषण और स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया गया। उक्त प्रशिक्षण काया कल्प अभियान के तहत हुआ। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण सिह, तुषार बडगे, श्री सुनील पाल, कल्पना चौहान, श्री सौरभ पोरवाल श्रीमती आरती तिवारी ने विषय संबंधित प्रशिक्षण दिया।