पीरानपीर एवं शीतला माता मेले में हुआ कव्वाली का आयोजन

KHARGON : नगर में एक ही पहाड़ी पर सद्भावना के नाम से लगने वाले पीरानपीर एवं शीतला माता मेले में शनिवार रात को महफिल ए कव्वाली का आयोजन हुआ। प्रातः 5 बजे तक नागरिकों ने कव्वालों की जुगलबंदी से मंत्रमुग्ध कर दिया। रात्रि 10 बजे टीम गुलफाम ने कव्वाली का आगाज किया, जिसमें एक से बढ़कर एक कलाम गुलफाम एंड पार्टी ने सुनाएं। हसन नवाब एंड पार्टी ने भी दूसरे दौर में अपनी प्रसिद्ध कव्वालियां सुनाकर श्रोताओं को बांधे रखा। प्रातः 5.30 बजे तक कव्वाली का मुकाबला चलते रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौं ने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा इस मेले को और बेहतर बनाया जाएगा। मेरा प्रयास रहेगा कि विभाग द्वारा जितना हो सके उतना बेहतर कर सकू। उन्होंने यहां आने पर सद्भावना की मिसाल देते हुए नागरिकों की एकता के लिए आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री सचिन बिरला, नपा सीएमओ राकेश चौहान, नपा उपाध्यक्ष गजेंद्र पटेल, मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, परिहार मेला अधिकारी योगेंद्र गुप्ता, पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वेयर हाउस का किया भूमिपूजन
   संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने गत शनिवार देर रात्रि में महेश्वर तहसील के ग्राम चिचली में 72 लाख रूपए की लागत से बनने वाले वेयर हाउस का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लंबे समय के इंतजार के बाद आज यहां वेयर हाउस का भूमिपूजन हुआ है। अब इस वेयर हाउस को बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। प्रदेश सरकार विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा हर वह एक कार्य किया जा रहा है, जो घोषणा में बताया गया था।