समय सीमा संबंधी लम्बित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय दिए निर्देश
देवास, राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले भर में सभी प्रकार के माफियाओं से मुक्त करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करनी हैं। जिले में किसी भी प्रकार माफिया हों उन पर कार्रवाई करें। वर्तमान में अभी देवास शहर में सभी प्रकार की माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाईयां की जा रही है। तहसीलों, नगरीय निकायों तथा अन्य स्थानों पर माफियाओं पर भी कार्रवाईयां सुनिश्चित की जावें। सभी तहसीलदार सुनिश्चित करें कि जहां कही भी माफिया हों उन पर कार्रवाई करें तथा उनकी जानकारी भी भेजना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा संबंधी लम्बित पत्रों के निराकरण की प्रगति समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, संयुक्त कलेक्टर राजेंद्र रघुवंशी, यातायात डीएसपी किरण शर्मा, डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों को तेजी से निराकरण करें
बैठक में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का तेजी से निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि आपके यहां जितनी भी शिकायतें पेडिंग हैं उनका निराकरण दी गई तारीख में करना सुनश्चित करें। निराकरण नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई के लिए आगे भेजा जाएगा। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सी.एम. हेल्पलाईन में लम्बित आवेदनों का प्रभावी व त्वरित निराकरण सुनिश्चित करे।
राजस्व लोक अदालत को होगा आयोजन
बैठक में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कहा कि आगामी माह में राजस्व् लोक अदालत आयोजित की जाएगी। जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक अदालत से संबंधित जो भी कार्रवाईयां हैं, उन्हें समय सीमा पूर्ण कर लें। यह भी निर्देश दिए कि लोक अदालत में सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट हों।
गौशालाओं के निर्माण प्राथमिकता से करें
बैठक में गौशाला निर्माण के संबंध में जानकारी ली गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में गौशालाएं बनाई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला बनाते समय यह भी ध्यान रखे कि आसपास चारागाह की जगह भी हों। उन्होंने कहा कि गौशालाओं का निर्माण प्राथमिकता से किया जाएं। बैठक में वन मित्र, नजूल पट्टों की जानकारी, निर्वाचन नामावली, आरसीएमएस पोर्टल, लोक सेवा केंद्र, यूरिया की स्थिति, जनसुनवाई सहित अन्य लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई।