कृषि विभाग ने शीतलहर/पाला से रबी फसलों के बचाव हेतु सुझाव दिए

देवास / उपसंचालक कृषि नीलम सिंह ने बताया कि जिले में अचानक तापमान में हुई गिरावट के कारण रबी की फसलें जिसमें चना, आलू, मटर एवं गेहूं आदि फसलें प्रभावित होने की संभावनाएं हैं। उन्होंने फसल को पाला/शीतलहर से बचाव हेतु सुझाव दिए हैं। उप संचालक कृषि नीलमसिंह ने बताया कि तापक्रम को देखते हुए रबी फसलों में पाला पड़ने की संभावना बन रही है। इस के लिए किसानों को पाला से बचाव के लिए फसलों में हल्की सिंचाई करने की सलाह दी गई। साथ ही उत्तर-पश्चिम दिशा में मेड़ पर आग जलाकर धुंआ करें। थायो यूरिया 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर का 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें अथवा तरल सल्फर 50 एमएल तथा बोरान 10 ग्राम प्रति टंकी में घोल बनाकर फसलों में छिडकाव करें।