ALIRAJPUR : मध्यप्रदेश शासन की योजनान्तर्गत राज्य के अन्दर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह-भ्रमण दल को विधायक अलीराजपुर श्री मुकेश पटेल ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक अलीराजपुर ने कृषको से चर्चा करते हुए कहा कि जिले के सभी कृषकों को इस तरह का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए जिससे जिले के किसान भी अन्य जिले के किसानों की तरह खेती को लाभ का धंधा बना सके। उन्नत खेती व तकनीकी खेती से ही किसानों की आय और अधिक हो सकती है।
यह दल प्रथम दिवस झाबुआ जिले रायपुरिया में पोली हाउस एवं शेडनेट हाउस , पिकडोर मिर्च, टमाटर, फुलों की खेती,प्याज, शिमला मिर्च, एप्पल बैर, अदरक की खेती का अवलोकन व प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। द्वितीय दिवस यह दल जावरा के ग्राम कालुखेडा में अनार एवं आम की विभिन्न किस्मों की उन्नत खेती का अवलोकन तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र में उद्यानिकी फसलों की नवीनतम प्रदर्शित तकनीकी का अवलोकन सह-प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। तृतीय दिवस यह दल मन्दसौर स्थिति उद्यानिकी महाविद्यालय में उद्यानिकी फसलों की उन्नत खेती के लिए अनुसंधान प्रक्षैत्र पर नवीन विकसीत तकनीकी के प्रदर्शन का अवलोकन सह प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। इस प्रशिक्षण में जिले के पृथक पृथक ब्लाक के कुल 31 किसान भाग लेंगे। यह दल प्र.व.उ.अधि. चन्द्रशेखर आजादनगर श्री सबसिह अजनार के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री बहादुर सिंह चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेश पटेल, मिडिया प्रभारी श्री आशुतोष पंचौली, कार्यवाहक अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौड़ आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।