खण्डवा : पीड़ित महिलाओं को आवास, विधिक सहायता, काउसलिंग तथा उनकी देखरेख के लिए सभी जिलों में वन स्टॉप सेंटर स्थापित किए गए है। खण्डवा जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित वन स्टॉप सेंटर ''सखी'' को हाल ही में आई.एस.ओ. 9001ः2015 का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।