ALIRAJPUR : कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित हुई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण सिंह, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके, सिविल सर्जन डॉ. आर मंडल, डीपीएम आईसीडीएस, ईई आरईएस, जिला आयुष अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के सुपर वाइजर्स एमपीडब्ल्यू आदि उपस्थित थे। बैठक में जननी सुरक्षा योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में आरएनटीसीपी कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में परिवार नियोजन, महिला एवं पुरूष नसंबदी, नेत्र आपरेशन की प्रगति, संस्थागत प्रसव की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देश दिए कि सर्दी के मद्देनजर स्वाइन फ्लू संबंधित प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में आरसीएच प्रोगाम की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में गर्भवती महिलाओं की नियमित रूप से चार जांचें करने के निर्देश दिए। प्रत्येक ब्लॉकवार बीपीएम वार समीक्षा की गई। उक्त संबंध में बीपीएम और एनएनएम, एमपीडब्ल्यू का प्रशिक्षण आयोजित करके प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। आगामी डीएचएस में प्रगति सुनिश्चित की जाए। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की सूची और उनका समय बद्ध तरीके से मॉनिटरिंग, स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने संबंधित निर्देश दिए। ब्लॉक स्तर पर एएनएम वार सूचीबद्धकर प्रगति सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिले के समस्त डिलीवरी पाइंट की कमियों में सुधार संबंधित प्रगति के निर्देश दिए गए। डाबडी सीएचसी सेन्टर पर डिलीवरी पाइंट पर कमियों को लेकर संबंधित एएनएम को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उदयगढ सीएचसी सेन्टर पर सुधार के निर्देश दिए। नानपुर, आम्बुआ सीएचसी सेन्टर हेतु भूमि चयन हेतु आवश्यक कार्रवाई हेतु सीएमएचओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आम्बुआ में एनएनएम की शिकायत मिलने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए। जिले की समस्त एएनएम को लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जाए। बैठक में जिले के डिलीवरी पाइंट पर आवश्यक सुधार एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कनवाडा एएनएम को डिलीवरी पाइंट पर नहीं रहने के कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बडी जामली की एएनएम की विभागीय जांच संस्ती करते हुए सेवा समाप्ति के निर्देश दिए। एनआरसी केन्द्रों पर शत प्रतिशत कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिए। बैठक में दस्तक अभियान की समीक्षा की गई। दस्तक अभियान में चिन्हांकित बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति की प्रगति की प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आरबीएसके कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। जिले को क्लब फूड फ्री करने के लिए विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिए। आरबीएसके के तहत 4डी के तहत चिन्हांकित बच्चों के सर्वे की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में निर्देश दिए कि आंगनवाडी और आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। बैठक में एसएनसीयू की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई। बैठक में प्रसुति सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की समीक्षा की गई। सहायक आयुक्त, डीपीओ आईसीडीएस, डीईओ को निर्देश दिए कि संयुक्त रूप से उक्त विभाग टैबलैट और सीरप की खुराक देने के लिए आईएफए सप्लीमेट प्रदान करने संबंधित निर्देश दिए। उक्त संबंध में शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में एनएफएचएस के सर्वे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एनसीडी अभियान प्रत्येक सेन्टर पर नियमित रूप से संचालित किये जाए। किसी भी स्तर पर कोताही बरदाश्त नहीं की जाएगी। सभी पीएचसी और सब हैल्थ सेन्टर पर गतिविधियां आयोजित की जाए। बैठक में कायाकल्प अभियान की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।