कलेक्टर डॉ. पाण्डेय की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक संपन्न

गरिमापूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
--------------------
समारोह की तैयारियों हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व
----------- 
  देवास। जिले में आगामी 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस पर्व गरिमापूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारी तय समयावधि में पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने गणतंत्र दिवस के समारोह की तैयारियों हेतु अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, डीएसपी ट्रेफिक किरण शर्मा, संयुक्त कलेक्टर राजेंद्र रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे, एसडीएम अरविंद चौहान तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।


कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कहा है कि गणतंत्र दिवस पर इस बार नवाचार किया जाएगा। इसके तहत सभी अधिकारी/कर्मचारीगण कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण के पश्चात पैदल जिला मुख्यालय पर होने वाले मुख्य समारोह में जाएंगे। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ स्टॉफ के साथ कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7.30 बजे ध्वजारोहण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण होगा। ध्वजारोहण समारोह के दौरान ध्वज संहिता का पालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया।


परेड की फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को


  कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण एवं परेड का आयोजन किया जाएगा। परेड में शामिल होने वाले दल रिहर्सल प्रारंभ अभी से करें। फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे परेड ग्राउंड में होगी। जिसमें परेड एवं पीटी रिहर्सल होगी। रिहर्सल के दौरान परेड के कमांडर्स आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे।


  कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि गणतंत्र दिवस पर सभी शिक्षण संस्थाओं द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात प्रमुख मार्गों के छात्र-छात्राओं की प्रभातफेरी निकाली जाए। प्रभात फेरी में स्कूलों के बैंड भी साथ चलें। प्रभातफेरी में माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायरसेकेंड्री के सभी विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाए। प्रभातफेरी के दौरान यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पुलिस अधीक्षक एवं यातायात पुलिस की रहेगी। इस कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। 


झांकियों की तैयारी करने के निर्देश


 कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभागीय अधिकारी झांकियां तैयार करें। झांकियों की थीम सीईओ जिला पंचायत श्रीमती पटले को प्रस्तुत करें तथा थीम के एप्रुव्हल उपरांत ही झांकियां तैयार करें। बैठक में झांकियों के क्रम की व्यवस्था भी तय करने के लिए निर्देशित किया गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
 


    बैठक में कलेक्टर ने बताया कि मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल 4-5 सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु तैयारी करने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक कार्यक्रम 5-6 मिनिट का होगा। कार्यक्रम राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत होने चाहिए। कार्यक्रमों की थीम एप्रुव्हल कराने के लिए निर्देशित किया गया। 


परेड ग्राउंड की तैयारियां करने के निर्देश


   कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने नगर निगम, माइनिंग तथा अन्य विभागों को परेड ग्राउंड की तैयारियां करने के निर्देश दिए। ग्राउंड पर मुरम आदि डालकर समतल करने हेतु निर्देशित किया। नगर निगम, रक्षित निरीक्षक वन विभाग, खाद्य, परिवहन सहित अन्य विभागा को तैयारियों में आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए। ग्राउंड पर रंगोली बनाने, गमलों की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, शामियाना, साउंड सिस्टम, बैरिकेटिंग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समारोह तक लाने व ले जाने की व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड की प्रिटिंग व वितरण व्यवस्था आदि के संबंध में भी चर्चा कर अधिकारियों को दायित्व सौंपे तथा समय सीमा में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी निर्देश दिए कि नगर की समस्त महत्वपूर्ण प्रतिमाओं तथा प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा की विशेष व्यवस्था की जाए।


अच्छा कार्य करने वाले भी होंगे सम्मानित


  बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिन विभागों के मैदानी कर्मचारी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं उन्हें जिला कार्यालय-प्रमुख पुरस्कार हेतु नामांकित करें। कलेक्टर ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले आवेदकों की पुनरावृत्ति नहीं होने देने के भी निर्देश दिए। पुरस्कार हेतु अधिकारियों/ कर्मचारियों के नाम भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया।