BARWANI :सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत अकादमिक गतिविधियों एवं निर्माण कार्यो की प्रगति के संबंध में शनिवार को कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त बीआरसी एवं उपयंत्रियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डाईट प्राचार्य श्री एम एल वास्कले, जिला परियोजना समन्व्यक श्री संजयसिंह तोमर, एपीसी श्री महेन्द्र लोनारे, प्रोग्रामर एवं डाईट के कर्मचारी उपस्थित थे। संभाग स्तर से प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र से चयनित 02 शालाओं कुल 156 शालाओं में उपलब्धत बुनियादी सुविधाओं तथा परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई। इन शालाओं में अक्रियाशील शौचालय, हैण्डवाश, पुस्तकालय, पेयजल को 07 दिवस में संचालित करने हेतु बीआरसी को निर्देश दिये गये। परीक्षा परिणाम में डी एवं ई ग्रेड के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुये अतिरिक्त रेमिडियल कक्षा लगाने के निर्देश दिये गये। सभी जनशिक्षक प्रतिभा पर्व के परिणाम का जनशिक्षा केन्द्रवार विशले्षण करें तथा आगामी वार्षिक परीक्षा तक कोई भी विद्यार्थी डी एवं ई ग्रेड में न रहे । ये लक्ष्य् बनाकर शालाओं में कार्य करें। अतिथि शिक्षक यदि अच्छा परीक्षा परिणाम न दे पाये तो उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा की गुणवत्ता् समस्त शिक्षकों को दायित्व् है। शाला भ्रमण के दौरान देखा जाए कि डाईट स्तर से दिये गये विभिन्नण प्रशिक्षणों अनुसार शिक्षक द्वारा अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है या नहीं । बीआरसी द्वारा शाला स्तन से परीक्षा परिणाम में वृद्धि हेतु सुझाव लिये जाकर 01 पेज का प्रतिवेदन 07 जनवरी 2020 तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
प्रगतिरत निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये । आरआरसी के प्रकरण की सूची प्रस्तुत की जावे। अप्रारम्भ निर्माण कार्यो की राशि से अन्य शालाओं में आवश्यकतानुसार भवन/अतिरिक्त् कक्ष की स्वीकृति हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को प्रस्ताव प्रेषित किये जाए। प्रभारी सहायक यंत्री द्वारा पंचायत ने पूर्ण नहीं किये गये निर्माण कार्यो की सूची टीएल बैठक प्रस्तुात की जाए। पेयजल एवं विद्युत की आवश्यकता वाली शालाओं के संबंध में पीएचई एवं विद्युत विभाग से समन्वय करने के निर्देश दिये गये।