आयुष्मान भारत निरामयम मप्र योजना के अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

BETUL :  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम मप्र योजना के अंतर्गत चिन्हांकित हितग्राहियों को संबद्ध चिकित्सालयों के माध्यम से जन सामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं योजनांतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयुष्मान भारत निरामयम मप्र स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जिले में किया जा रहा है।
    डॉ. चौरसिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर में 26 दिसंबर को शिविर आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही में 28 दिसंबर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा बैतूल ग्रामीण में 30 दिसंबर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में 04 जनवरी 2020, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी में 06 जनवरी 2020, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली में 08 जनवरी 2020, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर में 09 जनवरी 2020, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला में 11 जनवरी 2020, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभात पट्टन में 16 जनवरी 2020, जिला चिकित्सालय बैतूल के ट्रामा सेंटर में 20 जनवरी 2020 को आयोजित किया जायेगा।
डॉ.चौरसिया ने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत चिन्हांकित मरीजों की जिला चिकित्सालय में संपूर्ण जांच करवाने के पश्चात जिला     चिकित्सालय बैतूल से चिकित्सकों के द्वारा जिस चिन्हांकित चिकित्सालय में रेफर किया जाता है, उसी चिन्हांकित रेफरल संस्था पर जाकर मरीज अपना पूर्ण नि:शुल्क उपचार करवायें।