02 लाख रुपए से अधिक की हाथ भट्टी मदिरा के ठिकाने पर जप्त कर कठोर कार्यवाही की
-----------------------
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आज दिनांक 30.12.2019 को आबकारी उप निरीक्षक वृत्त देवास ब श्री महेश पटेल एवं वृत्त देवास स सुश्री राजकुमारी मंडलोई द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अलसुबह ग्राम बरोठा में अवैध मदिरा निर्माण कर्ताओं के चिन्हित स्थानों पर दबिश दी। तालाब के पास नाले पर 06 चलित भट्टियां पाई गई दल को देखकर आरोपी भाग खड़े हुए। आसपास के स्थानों पर और तलाश करने पर ड्रमों में भरा तथा जमीन वे अंदर ड्रमों में भरा महुआ लहान बरामद हुआ। चलित भट्टीयों को तहस नहस किया गया तथा बरामद महुआ को विधिवत रूप से मौके पर ही नष्ट किया गया। भट्टियों के पास से लगभग 45 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा भी प्राप्त हुई। बरोठा में सांसी बस्ती में तलाश करने पर एक रिहायशी मकान से 4 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद हुई । आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) फ़ के 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जप्त समस्त सामग्री की कीमत लगभग 2,24,500 रु है । उक्त कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, गोपाल जमीदार तथा आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल का विशेष योगदान रहा। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।